Saturday 6 April 2019

Quiz 1

किस शहर को नवाबों के शहर के रूप में भी जाना जाता है?
(a) मदुरै
(b) लखनऊ
(c) ग्वालियर
(d) बिजनौर

नाथपा झाकरी बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(a)मध्य प्रदेश
(b)उत्तर प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात

पुलिकाली निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) उड़ीसा
(b) असम

(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल

फ्लेमिंगो उत्सव ___ में मनाया जाता है।

(a)आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक

(c) केरल
(d) जम्मू और कश्मीर

हेमिस नेशनल पार्क निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?


(a) जम्मू और कश्मीर
(b) केरल

(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

वास्को-डी-गामा का मकबरा किस स्थान पर स्थित है?




(a) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
(b) कोयम्बटूर (तमिलनाडु)

(c) कोच्चि (केरल)
(d) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)

तमिलनाडु में वेदांथंगल पक्षी अभयारण्य किसके लिए आरक्षित है?






(a) जंगली गधा, भेड़िया, नीलगाय, चिंकारा
(b) पांडा, चीतल, सुस्त भालू, भेड़िया

(c) महत्वपूर्ण पक्षी अभयारण्य है
(d) हाथी, हिरण, जंगली सूअर, मगरमच्छ, क्रैन्जेटिक डॉल्फिन

 जवर (राजस्थान) किसके लिए प्रसिद्ध है?








(a) लोहा
(b) जहाज निर्माण

(c) कोयला
(d) जिंक की खान

नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?










(a) महाराष्ट्र
(b) जम्मू और कश्मीर

(c) पश्चिम बंगाल

(d) उत्तराखंड

मालमपुझा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल












(d) महाराष्ट्र












No comments:

Post a Comment